मोटरसाइकिल की टक्कर से युवक की मौत

 बिहार में गया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में आज सुबह मोटरसाइकिल की टक्कर से एक युवक की मौत हो गयी;

Update: 2017-03-29 13:44 GMT

गया। बिहार में गया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में आज सुबह मोटरसाइकिल की टक्कर से एक युवक की मौत हो गयी । पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि गया-खिजरसराय मार्ग पर पठान टोली मध्य विद्यालय के निकट मोटरसाइकिल की टक्कर से 30 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गयी ।

मृतक की पहचान पटवाटोली निवासी मोहम्मद अजीज के रुप में की गयी जो बुनकर था । अजीज सुबह में प्रतिदिन की तरह टहलने निकला था । सूत्रों ने बताया कि घटना से उग्र लोगों ने मुआवजे और मृतक के आश्रितों को सरकारी नौकरी देने की मांग को लेकर शव के साथ मानपुर बाईपास सड़क को जाम कर दिया ।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे वजीरगंज कैंप के पुलिस उपाधीक्षक अभिजीत कुमार सिंह ने लोगों को समझा कर जाम को समाप्त करा दिया है । शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
 

Tags:    

Similar News