बलरामपुर मे पानी मे डूबकर एक व्यक्ति की मौत
उत्तर प्रदेश में बलरामपुर जिले के उतरौला कोतवाली क्षेत्र मे मंगलवार को बाढ़ के पानी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-17 05:38 GMT
बलरामपुर। उत्तर प्रदेश में बलरामपुर जिले के उतरौला कोतवाली क्षेत्र मे मंगलवार को बाढ़ के पानी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।
उपजिला अधिकारी ए के गौड ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महुवादनी गाँव के निवासी 40 वर्षीय गुड्डू बाढ़ के पानी में डूब गया ,जिससे उसकी मृत्यु हो गयी है। उन्होने बताया कि मृतक देवरिया अर्जुन गाँव से अपने घर जा रहा था। रास्ते मे नहर के पास वह पानी के तेज बहाव में बह गया।
उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की मदद से उसका शव बाहर निकाला लिया गया।