मध्यप्रदेश के सतना जिले के एक बालिका की सर्पंदा सें मौत
मध्यप्रदेश के सतना जिले के बदेरा थाना क्षेत्र के अमिलिया गांव में एक बालिका की सर्पदंश से मौत हो गयी है।;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-09 13:24 GMT
सतना । मध्यप्रदेश के सतना जिले के बदेरा थाना क्षेत्र के अमिलिया गांव में एक बालिका की सर्पदंश से मौत हो गयी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रतिमा गुप्ता (14) कल रात अपने घर पर रखी पेटी से सामान निकाल रही थी, तभी उसे सर्प में डस लिया। उसे मैहर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गयी।