आभार जताने बड़ी राखी लेकर मुख्यमंत्री से मिलने आईं लाड़ली बहनाएँ

ग्वालियर में जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक कार्यक्रम में पहुंचे तो बहने उनके लिए एक बड़ी सी राखी लेकर पहुंच गईं। आपको बता दें कि हाल ही में शिवराज सिंह ने लाडली बहना योजना की घोषणा की है;

Update: 2023-04-17 05:35 GMT
गजेन्द्र इंगले
 
ग्वालियर: मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना शुरू करने के लिये जिले की महिलायें मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान के प्रति नए अंदाज में आभार जताने पहुँचीं। उन्होंने मंच पर पहुँचकर मुख्यमंत्री सहित अन्य अतिथियों को बड़ी राखी सौंपी।
 
इसी तरह बांस बोर्ड के अध्यक्ष  घनश्याम पिरोनिया ने पारंपरिक धनुषबाण सौंपकर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का स्वागत किया। उत्कृष्ट कालीन निर्माण में महारत हासिल कर चुके ग्वालियर जिले के अनुसूचित जाति के बुनकरों ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को एक कालीन भेंट किया। इनके कालीन को हाल ही में जीआई टैग मिला है।

Full View

Tags:    

Similar News