जबलपुर में पुरानी रंजिश पर प्राणघातक हमला
मध्यप्रदेश के जबलपुर में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक किशोरी की मृत्यु हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2018-09-11 11:24 GMT
जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक किशोरी की मृत्यु हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार शहर के गढ़ा थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर राहुल, रिंकू और रोहित ने अन्नू डुमार, उसकी मां सरोज व बहन सोनम पर चाकू से शनिवार देररात को हमला कर दिया।
बीच बचाव में पहुंची सोनम चाकू के हमले से घायल हो गई। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
सूत्रों ने बताया कि सभी आरोपी मौके से फरार हो गए, उनकी तलाश की जा रही है।