बिहार में लावारिस सूटकेस से युवक का शव बरामद, पुलिस जांच में जुटी

बिहार के पटना जिला के जानीपुर थाना क्षेत्र से बुधवार को पुलिस ने एक लावारिस सूटकेस (ट्राली बैग) से एक युवक का शव बरामद किया है;

Update: 2023-09-06 22:45 GMT

पटना। बिहार के पटना जिला के जानीपुर थाना क्षेत्र से बुधवार को पुलिस ने एक लावारिस सूटकेस (ट्राली बैग) से एक युवक का शव बरामद किया है।

इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।

पुलिस के मुताबिक, ग्रामीणों की सूचना के बाद जानीपुर थाना क्षेत्र गाजाचक नहर (नौबतपुर नहर रोड) से झाड़ी में लावारिस ट्रॉली बैग के अंदर से एक युवक का शव बरामद किया गया।

जानीपुर के थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि ऐसा लग रहा है कि युवक की हत्या कर उसके शव को यहां फेंका गया है। मृतक के शरीर पर चोट के निशान थे। जिससे आशंका है कि युवक की पीट-पीटकर हत्या की गई होगी।

पुलिस सभी कोणों से मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि अभी तक मृतक की पहचान नहीं हुई है। मृतक की उम्र 25 से 30 वर्ष के करीब है।

Full View

Tags:    

Similar News