हिन्दू कॉलेज में फीस के मुद्दे पर डीसीडब्ल्यू ने जावड़ेकर को लिखा पत्र
हिंदू कालेज में गल्र्स हॉस्टल की ज्यादा फीस वसूलने के मुद्दे पर दिल्ली महिला आयोग की चेयरपर्सन द्वारा यूजीसी के सचिव को जारी किए गए सम्मन पर यूजीसी के कार्यकारी सचिव पीके ठाकुर डीसीडब्ल्यू पहुंचे;
नई दिल्ली। दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कालेज में गल्र्स हॉस्टल की ज्यादा फीस वसूलने के मुद्दे पर दिल्ली महिला आयोग की चेयरपर्सन द्वारा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के सचिव को जारी किए गए सम्मन पर सोमवार को यूजीसी के कार्यकारी सचिव पीके ठाकुर डीसीडब्ल्यू पहुंचे।
कार्यकारी सचिव ने आयोग की चेयरपर्सन को बताया कि गल्र्स हॉस्टल के लिए गल्र्स स्टूडेंट्स से अधिक फीस लेने का मुद्दा कालेज प्रशासन से सम्बंधित है। इस मुद्दे का समाधान हिंदू कालेज को ही निकालना है और इसमें यूजीसी की कोई भूमिका नहीं है।
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति जय हिंद ने यूजीसी के सचिव को निर्देश दिए कि वे 10 कार्यकारी दिनों के अंदर हिन्दू कालेज प्रशासन के साथ मीटिंग करके छात्राओं के हित में प्रस्ताव पास करें। इसके अलावा दोनों पक्षों की मीटिंग के मिनट्स आयोग को भेजे जाएं।
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति जय हिन्द ने कहा कि हिंदू कालेज में लड़कों के हॉस्टल की फीस लड़कियों के हॉस्टल की फीस की तुलना में बहुत कम है। जिसका खामियाजा गल्र्स स्टूडेंट्स को भुगतना पड़ रहा है और उनके साथ भेदभाव हो रहा है जो स्वीकार्य नहीं है।
इससे पूर्व दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने हिंदू कालेज के मुद्दे पर एचआरडी मिनिस्टर प्रकाश जावडेकर को भी पत्र लिखकर इस मुद्दे के समाधान निकालने की अपील की थी।
आयोग के इस पत्र पर एक्शन लेते हुए एचआरडी मिनिस्टरी ने यूजीसी को इस मसले पर रिपोर्टभेजने के लिए कहा है। स्वाति जय हिन्द ने कहा की बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान का मजाक उड़ रहा है। जवाबदेही तय होनी चाहिए कि इसके लिए कौन जिम्मेदार है।