महिला दिवस पर कवित्री बनीं डीसीडब्ल्यू प्रमुख मालीवाल
दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल ने रविवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई देने के लिए कविता का सहारा लिया है।;
By : एजेंसी
Update: 2020-03-08 16:40 GMT
नई दिल्ली | दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल ने रविवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई देने के लिए कविता का सहारा लिया है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, "जिंदगी भीख में नहीं मिलती, जिंदगी बढ़के छीनी जाती है। अपना हक संगदिल जमाने से छीन पाओ तो कोई बात बने।
सर झुकाने से कुछ नहीं होता, सर उठाओ तो कोई बात बने। हैशटैगहैप्पीइंटरनेशनलवीमेंसडे।"
देश में दुष्कर्म की बढ़ती घटनाओं के विरोध में अतीत में मालीवाल ने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल किया था और उन्होंने मांग की थी कि दुष्कर्म के दोषियों को छह महीने के भीतर मौत की सजा दी जाए।