दिनदहाड़े बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग
वैशाली सेक्टर-4 स्थित शॉपिक्स मॉल के पास बुधवार सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे स्नैचिंग की फिराक में घूम रहे अपाची बाइक सवार दो बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई;
स्नैचिंग की फिराक में घूम रहे थे बदमाश
गाजियाबाद। वैशाली सेक्टर-4 स्थित शॉपिक्स मॉल के पास बुधवार सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे स्नैचिंग की फिराक में घूम रहे अपाची बाइक सवार दो बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान दरोगा ने राहगीर की स्कूटी से बदमाशों की बाइक को टक्कर मार कर सड़क पर गिरा दिया। पैदल भागते बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस और बदमाशों की ओर से करीब 8 राउंड फायरिंग हुई। इसमें एक बदमाश के पैर में दो गोली लगी जबकि उसका साथी भागने में कामयाब रहा। सड़क पर गिरकर दरोगा भी घायल हो गया। दरोगा और बदमाश का मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा है।
दरोगा की ओर से कि गई फायरिंग में शाहरूख उर्फ रिजवान को पैर और हाथ में एक-एक गोली लगी। इस दौरान शाहरूख ने साथी समीर के साथ पुलिस पर फायरिंग की। बदमाशों की फायरिंग के दौरान एक गोली दरोगा के पैर को छुते हुए निकाली। पुलिस ने आरोपी के पास से एक तमंचा और छह कारतूस बरामद किए हैं।
18 मुकदमे दर्ज है आरोपी शाहरूख पर। गिरफ्तार आरोपी शाहरूख पर बुलंदशहर कोतवाली में 15 और टीएचए के थानों में तीन मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस नोएडा और आसपास के जिलों में आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है। सूत्रों की मानें तो आरोपी शाहरूख का भाई फुरकान करीब डेढ़ माह पूर्व नोएडा के फेस-3 थाने से जेल गया था।