भारत आयी थी दाउद इब्राहिम की पत्नी : कासकर
जबरन वसूली मामले में गिरफ्तार अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर ने दावा किया है कि दाउद की पत्नी पिछले वर्ष अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए भारत आयी थी;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-22 18:19 GMT
मुंबई। जबरन वसूली मामले में गिरफ्तार अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर ने दावा किया है कि दाउद की पत्नी पिछले वर्ष अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए भारत आयी थी।
टेलीविजन रिपोर्ट के अनुसार कासकर ने जांच एजेसियों को पूछताछ के दौरान बताया कि दाउद की पत्नी महजबीन शेख पाकिस्तान के पासपोर्ट पर भारत आई थी। ठाणे पुलिस कासकर के इस दावे की जांच कर रही है।