बेटी को स्कूल से लेकर लौट रही महिला से लूट

राजेंद्र नगर सेक्टर-दो में सोमवार सुबह बेटी को स्कूल से लेकर लौट रही महिला के चेहरे पर घूंसा मारकर मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने पर्स लूट को अंजाम दिया।;

Update: 2017-03-21 13:09 GMT

गाजियाबाद। राजेंद्र नगर सेक्टर-दो में सोमवार सुबह बेटी को स्कूल से लेकर लौट रही महिला के चेहरे पर घूंसा मारकर मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने पर्स लूट को अंजाम दिया। अचानक हुए हमले से महिला रिक्शा से गिर गई। चेहरे पर चोट आई। गनीमत रही कि महिला ने बेटी का हाथ छोड़ दिया था, वरना वह भी चोटिल हो जाती। सरेराह हुई लूट से इलाके में दहशत का माहौल बन गया।

क्षेत्र में सरेराह हुई इस घटना से पुलिस की गश्त पर स्थानीय लोगों ने सवाल उठाए हैं। पर्स लूटने को खींचा था हाथ, रिक्शे से गिरी महिला: राजेंद्र नगर सेक्टर-पांच में संजीव माथुर पत्नी राखी माथुर और बेटी श्रेया संग रहते हैं। पत्नी राखी सोमवार सुबह करीब 10 बजे डीएलएफ पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाली बेटी श्रेया को रिक्शे से घर लेकर आ रही थीं।

Tags:    

Similar News