सजल गौरव सम्मान से मथुरा में सम्मानित होंगे दिनेश
समीपस्थ ग्राम खोखरा के युवा कवि दिनेश रोहित चतुर्वेदी को 22 अप्रैल को सजल महोत्सव मथुरा में सजल गौरव सम्मान से सम्मानित किया जायेगा;
जांजगीर। समीपस्थ ग्राम खोखरा के युवा कवि दिनेश रोहित चतुर्वेदी को 22 अप्रैल को सजल महोत्सव मथुरा में सजल गौरव सम्मान से सम्मानित किया जायेगा। यह सम्मान प्रख्यात कवि एवं उत्तरप्रदेश हिंदी संस्थान के पूर्व उपाध्यक्ष सोम ठाकुर, जे एम विश्वविद्यालय शिकोहाबाद के कुलपति प्रो हरिमोहन, केन्द्रीय हिन्दी संस्थान आगरा के निदेशक नंदकिशोर पांडेय एवं बी एच यू के प्रो नर्वदेश्वर के आतिथ्य में प्रदान किया जायेगा।
दिनेश शा उ मा वि क्र 1 में व्याख्याता है जो हिन्दी और छत्तीसगढ़ी दोनो भाषा में समान रूप से लेखन कर रहे हैं। ज्ञातव्य है सजल हिंदी की एक नई विधा है जो उर्दू गजल के समान ही मारक क्षमता रखती है। इस विधा के प्रणेता अनिल गहलौत है जो हिंदी भाषा के उन्नति के लिए विभिन्न राज्यों के कवियों को सजल लिखने प्रेरित कर रहे हैं।
गहलौत द्वारा सजल सप्तक नाम से पुस्तके भी प्रकाशित की जा रही है जिसमें सात कवियों को उनके लेखन के आधार पर सप्तक में शामिल किया जा रहा है। प्रथम सजल सप्तक में छत्तीसगढ़ के एकमात्र कवि विजय राठौर को शामिल किया गया था। अब सप्तक द्वितीय में संतोष झांझी एवं सप्तक तृतीय में ईश्वरी यादव एवं दिनेश रोहित चतुर्वेदी का चयन किया गया है।
जय हिंद, जय हिंदी के उद्देश्य से काम कर रही सजल सर्जना समिति हिंदी भाषा के प्रचार प्रसार के लिए प्रतिबद्ध संस्था है जिसका मुख्यालय मथुरा है। इस सम्मान से शील साहित्य परिषद के अध्यक्ष विजय दुबे, सचिव विजय राठौर, नरेंद्र श्रीवास्तव, ईश्वरी यादव, सतीश सिंह, भैयालाल नागवंशी, सुरेश पैगवार, आनंद पांडेय, दयाननद गोपाल, अंकित राठौर सहित समस्त साहित्यकारों में हर्ष व्याप्त है।