दानुष्का गुनाथीलका प्रतिबंध के बावजूद 3 मैचों में खेलेंगे

 दानुष्का गुनाथीलका पर पांच वनडे मैचों का प्रतिबंध लगाया हुआ है;

Update: 2017-10-18 11:44 GMT

कोलंबो।  दानुष्का गुनाथीलका पर पांच वनडे मैचों का प्रतिबंध लगाया हुआ है। हालांकि, इस प्रतिबंध को दो मैचों के लिए हटा दिया गया है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की कार्यकारी समिति ने कोलंबो में एक बैठक के बाद इसका फैसला लिया। 

सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब ने खिलाड़ी की ओर से अपील की थी, जिसके बाद कार्यकारी समिति द्वारा यह फैसला सुनाया गया है। गुनाथीलका पर इस माह की शुरुआत पर पांच मैचों का प्रतिबंध लगाया गया था। 

इस प्रतिबंध के कारण पाकिस्तान के खिलाफ खेली जार रही वनडे सीरीज में गुनाथीलका को श्रीलंका टीम में शामिल नहीं किया गया था।

  

Tags:    

Similar News