दंतेवाडा: नक्सलियों ने 5 वाहनों में लगाई आग

छत्तीसगढ़ के दंतेवाडा जिले में भांसी थाना क्षेत्र में कमालूर स्टेशन के पास रेल लाइन दोहरीकरण के कार्य में लगे चार वाहनों और एक पोकलेन मशीन में नक्सलियों ने कल रात आग लगा दी।;

Update: 2017-10-21 12:48 GMT

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाडा जिले में भांसी थाना क्षेत्र में कमालूर स्टेशन के पास रेल लाइन दोहरीकरण के कार्य में लगे चार वाहनों और एक पोकलेन मशीन में नक्सलियों ने कल रात आग लगा दी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोरखनाथ बघेल ने अाज बताया कि वाहनों को आग लगाने की सूचना मिलने के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा।
इसके बाद विशाखापट्नम से किरंदुल जाने वाली पैसेंजर को दंतेवाड़ा स्टेशन पर ही रोक दिया गया। इलाके में रात में चलने वाली अन्य गाड़ियों का परिचालन भी रोक दिया गया है।

उन्होंने बताया कि घटना के बाद से आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में दहशत का माहौल है। रेलवे लाइन के काम में लगे कर्मचारी भी डर गये हैं। उन्होंने बताया कि दस किलोमीटर के क्षेत्र में केन्द्रीय सुरक्षा बल के जवान भी गश्त कर रहें हैं।
 

Tags:    

Similar News