अब आधार संख्या के आधार पर दर्ज होगी सफाईकर्मियों की दैनिक उपस्थिति
कार्यस्थल पर मौजूद सफाईकर्मियों की दैनिक हाजिरी लगाने के लिए दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने आधार संख्या से जुड़ी बायोमैट्रिक उपस्थिति प्रणाली शुरू कर दी है।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-07-11 13:04 GMT
नई दिल्ली। कार्यस्थल पर मौजूद सफाईकर्मियों की दैनिक हाजिरी लगाने के लिए दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने आधार संख्या से जुड़ी बायोमैट्रिक उपस्थिति प्रणाली शुरू कर दी है।
इसके लिए सभी 104 वार्ड में 416 मशीनें लगाई गई हैं। इन मशीनों के इस्तेमाल से जहां निगम की कार्यप्रणाली हाईटेक हो गई है।
वहीं, 22498 सफाई कर्मचारियों की समयबद्धता और उनके अटेंडेंस रिकॉर्ड को बेहतर तरीके से रखने में मदद मिल रही है।