'दबंग 3' फिल्म में हुई करीब 9 मिनट कटौती
सुपरस्टार सलमान खान की 20 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म 'दबंग 3' की समय सीमा दो घंटे से ज्यादा होने की वजह से आलोचना का शिकार होने के बाद फिल्म में करीब नौ मिनट की कटौती हु;
मुंबई। सुपरस्टार सलमान खान की 20 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म 'दबंग 3' की समय सीमा दो घंटे से ज्यादा होने की वजह से आलोचना का शिकार होने के बाद फिल्म में करीब नौ मिनट की कटौती हुई है।
कथित तौर पर फिल्म में कई सारे गाने होने को लेकर भी आलोचना की जा रही है, क्योंकि गानों से फिल्म की कहानी में खलल पैदा हो रही है।
बॉलीवुड हंगामा डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, 'दबंग 3' के निर्माताओं ने फिल्म रिलीज होने के दूसरे दिन उसकी समयसीमा में नौ मिनट की कटौती की है। वहीं थियेटरों को नए वर्जन दिखाने के लिए कहा गया है।
एक सूत्र ने पोर्टल को बताया, "फिल्म के पहले भाग से करीब आठ-नौ मिनट का दृश्य हटाया गया है। 'आवारा' गाना, जिसमें सलमान खान और सईं मांजरेकर हैं, उसे काटा गया है। वहीं उन दोनों का गाना, 'नैना लड़े' को भी थोड़ा काटा गया है।"