भदोही में सड़क हादसे में साइकिल सवार की मृत्यु
उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के गोपीगंज क्षेत्र में सोमवार को बाइक की टक्कर से साइकिल सवार की मौत हो गयी जबकि बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये
By : एजेंसी
Update: 2023-03-06 23:16 GMT
भदोही। उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के गोपीगंज क्षेत्र में सोमवार को बाइक की टक्कर से साइकिल सवार की मौत हो गयी जबकि बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये।
पुलिस ने बताया कि प्रयागराज जिले के होलागढ़ सोरांव गांव से बाइक सवार दो युवक काशी विश्वनाथ दर्शन के लिए निकले थे। जंगीगंज पुलिस चौकी के पास बाइक व एक साइकिल की सीधी टक्कर हो गई।
घटना में साइकिल सवार रमेश गौतम (50) गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि बाइक सवार दो युवकों को भी गंभीर चोट आई।
दुर्घटना मे घायल तीनों लोगों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान रमेश गौतम की मौत हो गई ।