राष्ट्रमंडल खेल: स्कीट निशानेबाजी स्पर्धा के फाइनल में पहुंचे स्मित सिंह
भारत के स्मित सिंह ने यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में शनिवार को पांचवें दिन पुरुषों की स्कीट निशानेबाजी स्पर्धा के फाइनल में पहुंच चुके हैं;
By : एजेंसी
Update: 2018-04-09 12:33 GMT
गोल्ड कोस्ट। भारत के स्मित सिंह ने यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में शनिवार को पांचवें दिन पुरुषों की स्कीट निशानेबाजी स्पर्धा के फाइनल में पहुंच चुके हैं। हालांकि, इस स्पर्धा में भारत के शेख शीराज फाइनल में अपनी जगह नहीं बना पाए।
स्मित ने क्वालिफिकेशन दौर के दूसरे दिन छह प्रतिभागियों में कुल 119 अंक हासिल किए। स्मित ने पहले राउंड में 25, दूसरे राउंड में 24 और तीसरे राउंड में 24 का स्कोर कर कुल 119 अंक हासिल किए।
सिराज को इस स्पर्धा के क्वालिफिकेशन दौर के दूसरे दिन 10वां स्थान हासिल हुआ। उन्होंने 117 अंक लिए।
इस क्वालिफिकेशन दौर में साइप्रस के एचिलियोस ने प्रथम स्थान हासिल किया। उन्होंने कुल 123 अंक हासिल किए।