शिलांग में कर्फ्यू में 14 घंटे की ढील, हालात सामान्य

मेघालय की राजधानी शिलांग के दो पुलिस थाना क्षेत्रों में आज कर्फ्यू में 14 घंटे की ढील दी गई, जबकि मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर रोक बीते आठ दिनों से लागू;

Update: 2019-12-18 18:06 GMT

शिलांग। मेघालय की राजधानी शिलांग के दो पुलिस थाना क्षेत्रों में आज कर्फ्यू में 14 घंटे की ढील दी गई, जबकि मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर रोक बीते आठ दिनों से लागू है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। बीते कई दिनों से नए नागरिकता कानून को लेकर पहाड़ी शहर में कोई नई दिक्कत नहीं है।

जिला प्रशासन के एक अधिकारी के अनुसार, पूर्वी खासी हिल्स के जिला मजिस्ट्रेट एम.डब्ल्यू. नोंगबरी ने बुधवार को लुमडिंगजरी पुलिस थाने व सदर पुलिस थाने के तहत कर्फ्यू में सुबह 6 बजे से 14 घंटे की ढील देने का आदेश जारी किया।

अधिकारी ने कहा, "एहतियाती उपायों के तौर पर, कर्फ्यू को इन दोनों थाना क्षेत्रों में बुधवार शाम 8 बजे से फिर से अगले आदेशों तक के लिए लागू किया जाएगा।"

सभी बैंक, दुकानें और बाजार, शिक्षण संस्थान खुले हैं और वाहन सड़कों पर चल रहे हैं। नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर विरोध कर रहे आंदोलनकारी दिन में बाद में स्टूडेंट्स फील्ड में एक सभा का आयोजन करेंगे।

नए नागरिकता कानून को लेकर शिलांग व इसके बाहरी इलाकों में 11 दिसंबर को कर्फ्यू लागू कर दिया गया था।

Full View

Tags:    

Similar News