पुलिस मुठभेड़ में बदमाश ढेर, उपनिरीक्षक घायल

 उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्ध नगर के थाना कसना इलाके में कल रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश मारा गया;

Update: 2017-10-04 12:00 GMT

ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्ध नगर के थाना कसना इलाके में कल रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश मारा गया। जबकि उसके तीन साथ ही अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब रहे। इस मुठभेड़ में एक उपनिरीक्षक सतीश भी घायल हुआ है। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लव कुमत ने मुठभेड़ की जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार की रात करीब 9:30 बजे थाना कासना पुलिस को सूचना मिली कि छोलस रोड पर कुछ बदमाश एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार में किसी वारदात को अंजाम देने वाले हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए घेराबंदी कर दी।

कुछ देर बाद पुलिस को सामने से एक सफेद रंग की कार आती दिखाई थी जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया। बदमाश पुलिस को देख गोलीबारी करते हुए भागने लगे। इससे पहले कि पुलिस बल मोर्चा ले पाता एक गोली थाना पुलिस के परीचौक चौक प्रभारी उपनिरीक्षक सतीश को लग गई। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। 
मारा क्या बदमाश 50 हजार का इनामी सुमित गुर्जर बताया गया है।

पुलिस मुठभेड़ के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर तीन बदमाश भागने में कामयाब रहे। पुलिस देर रात तक फरार बदमाशों की तलाश में जुटी रही। 

पुलिस अधीक्षक देहात श्रीमती सुनीति ने बताया कि घायल उपनिरीक्षक को पास के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। बदमाशों के कब्जे से पिस्तौल, एक राइफ़ल , कारतूस और गाड़ी बरामद की है।

पुलिस अधीक्षक के मुताबिक बदमाश एटीएस गोल चक्कर के पास किसी वारदात को अंजाम देने वाले थे। मारे गए बदमाश के खिलाफ हत्या, लूट और अन्य कई अपराध दर्ज है। 20 सितंबर को इलाके में हुई शराब व्यवसायी के कैश वैन लूट की वारदात में भी ये बदमाश शामिल थे। 

Tags:    

Similar News