श्रीनगर में CRPF टीम पर आतंकियों का हमला, 2 जवान शहीद

श्रीनगर के बाहरी इलाके लावेपोरा में गुरुवार को कार सवार आतंकियों ने अर्धसैनिक बल के एक वाहन पर गोलीबारी की, जिसमें सीआरपीएफ के 2 जवान शहीद हो गए;

Update: 2021-03-25 18:15 GMT

श्रीनगर। श्रीनगर के बाहरी इलाके लावेपोरा में गुरुवार को कार सवार आतंकियों ने अर्धसैनिक बल के एक वाहन पर गोलीबारी की, जिसमें सीआरपीएफ के 2 जवान शहीद हो गए और 2 अन्य घायल हो गए। 

सूत्रों के मुताबिक, कार में सवार होकर आए आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के सेमी-बुलेटप्रूफ वाहन का रास्ता रोका और उस पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं। इसमें 2 जवानों की मौत हो गई और 2 घायल हो गए। घायल जवानों को अस्पताल पहुंचाया गया है।

अतिरिक्त बल मौके पर पहुंच गए हैं। इस इलाके की नाकेबंदी कर दी गई है और हमलावरों को पकड़ने के लिए अभियान शुरू किया गया है।

Tags:    

Similar News