खूबसूरत मतदान केन्द्र को देखने उमड़ी मतदाताओं की भीड़

 मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कल मतदान होना है, लेकिन रतलाम शहर विधानसभा सीट के लायंस हाल स्थित मतदान केन्द्र पर आज शाम से ही मतदाताओं की भीड उमडने लगी;

Update: 2018-11-28 02:00 GMT

रतलाम। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कल मतदान होना है, लेकिन रतलाम शहर विधानसभा सीट के लायंस हाल स्थित मतदान केन्द्र पर आज शाम से ही मतदाताओं की भीड उमडने लगी। इस मतदान केन्द्र को बेहद खुबसूरत तरीके से सजाया गया है और इस सजावट को देखने यहां लोगों की भीड उमड रही है।

मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए प्रशासन द्वारा कई तरह के प्रयास किए गए है। इनमें से एक प्रयास यह भी था कि कुछ मतदान केन्द्रों को आदर्श मतदान केन्द्र बनाकर यहां आकर्षक साज सज्जा करने की योजना बनाई गई थी। प्रशासन के इन प्रयासों से प्रेरणा लेकर लायंस हाल स्थित मतदान केन्द्र को बेहद आकर्षक साज सज्जा से सजाया गया है।

मतदान केन्द्र के प्रवेश द्वार पर आकर्षक गेट बनाया है। प्रवेश द्वार से भीतर मतदान केन्द्र तक पहुंचने के मार्ग पर सुन्दर कारपेट बिछाया गया है। मतदान केन्द्र पर कतार होने की स्थिति में मतदाताओं के बैठने के लिए सुन्दर वेटिंग लाउंज भी बनाया गया है। इतना ही नहीं प्रवेश मार्ग पर एक सेल्फी पाइन्ट भी बनाया गया है। जहां मतदान के बाद मतदाता सेल्फी ले सकेंगे। इतना ही नहीं मतदाताओं के लिए पेयजल की व्यवस्था भी रखी गयी है।

Full View

Tags:    

Similar News