बच्चा चोर की आशंका में भीड़ ने ली युवक की जान
पश्चिम बंगाल के पश्चिमी बर्धमान जिले के आसनसोल में बच्चा चोर की आशंका को लेकर स्थानीय लोगों ने एक युवक की बुधवार को इतनी पिटाई की कि उसकी मौत हो गई;
आसनसोल। पश्चिम बंगाल के पश्चिमी बर्धमान जिले के आसनसोल में बच्चा चोर की आशंका को लेकर स्थानीय लोगों ने एक युवक की बुधवार को इतनी पिटाई की कि उसकी मौत हो गई।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार आज सुबह तीन युवक सालनपुर के बेंजमारी क्षेत्र में घूम रहे थे कि अचानक स्थानीय युवकों ने बच्चा चोर की आशंका को लेकर उनका पीछा किया। दो युवक भाग गये जबकि एक उनके हत्थे चढ़ गया। भीड़ ने युवक की जमकर पिटाई की।
पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मॉब लींचिंग के खिलाफ कानून बनने के बावजूद इस जिले में सात दिनों के अंदर इस तरह की चार घटनाएं घट गई।
आसनसोल के पुलिस आयुक्त देवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और मॉब लींचिंग में शामिल लोगों की तलाश जारी है। मारे गये युवक के बारे में विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है।