नवरात्र के पहले दिन मंदिरों में रही भीड़, कलश स्थापना के साथ नवरात्र शुरु
चैत्र नवरात्र के पहले दिन शहर के मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ रही, नौ दिन चलने वाले नवरात्र के प्रथम दिन मंदिरों में मां शैलपुत्री का विधिविधान से पूजन अर्चन किया गया;
ग्रेटर नोएडा। चैत्र नवरात्र के पहले दिन शहर के मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ रही, नौ दिन चलने वाले नवरात्र के प्रथम दिन मंदिरों में मां शैलपुत्री का विधिविधान से पूजन अर्चन किया गया।
ग्रेटर नोएडा के सेक्टरों के मंदिर अल्फा-एक, दो, बीटा, गामा सहित सभी सेक्टरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ रही। वहीं नौ दिन चलने वाले नवरात्र को लेकर लोग अपने घरों में जहां कलश की स्थापना किया वहीं दुर्गा पूजन के लिए पंडाल भी स्थापित किए गए हैं।
वहीं ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख पतवाड़ी, वैदपुरा, कासना, दादरी, जारचा, जेवर, दनकौर, रबूपुरा, कुलेसरा, सूरजपुर, आदि इलाकों के मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ रही। सुबह छह बजे शुरू हुई दोपहर 12 बजे तक रही।
इसके बाद भी भक्तगण मंदिर में मां की पूजा अर्चना करते आते रहे। मंदिरों के पुजारियों ने बताया कि नवरात्र के नौ दिन तक मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ रहती है। कुछ भक्त मंदिरों का पट खुलने से पहले ही द्वार पर पहुंच जाते हैं।
वैष्णव देवी मंदिर के पुजारी पंडित राम देव द्विवेदी ने बताया नौ दिन चलने वाले नवरात्र में नौ दिन नौ देवियों की पूजा की जाएगी। यह त्योहार देवी दुर्गा को समर्पित है, जिनके नौ रूपों की नौ दिनों में पूजा की जाती है।
आखिरी दिन रामनवमी भी है, राम का जन्मदिन। लोग अष्टमी और नवमी को हवन कर कन्याओं को भोजन कराते हैं।