भीड़ ने बुजर्ग समेत तीन को सरेआम बेरहमी से पीटा, ट्विटर पर वायरल हो रहा वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में भीड़ कुछ लोगों को बेरहमी से पिटती नजर आ रही है;

Update: 2017-05-26 12:46 GMT

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में भीड़ कुछ लोगों को बेरहमी से पिटती नजर आ रही है। पिटने वाले लोगों में एक वृद्ध शख्स भी है जो जमीन पर पड़ दर्द से कराह रहा है। 

इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग साइटट्विटर पर @Mrsingh_ ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है। 
वीडियो शेयर करने वाले यूजर ने लिखा है कि राजस्थान में सिख परिवार को भीड़ ने पीटा। 

इस ट्वीट के अनुसार ये वीडियो राजस्थान का है, हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। 

Sikh Family Beaten by Mob in Rajasthan #Mobocracy#Shame
Via @DailySikhUpdatepic.twitter.com/BKQGzYIGUH

—ਿਸੰਘ (@Mrsingh___) May 24, 2017


इस वीडियो पर यूजर्स कमेंट कर अपनी बात रख रहे हैं। 

कुछ यूजर्स ने लिखा कि सिख हमारे देश के गौरव हैं, इन्हें पीटा क्यों जा रहा है। 

वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि सिर्फ पुलिस और प्रशासन की निष्क्रियता के चलते भीड़ का दुस्साहस इतना बढ़ जा रहा है कि वो किसी की भी जान ले ले रहे हैं। 
एक अन्य यूजर ने लिखा कि शर्म आती है कि मेरा हिंदुस्तान ऐसा बन गया है। सॉरी दोस्त यह हमारा हिंदुस्तान नहीं है। यहां तो सब एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए हैं।

इस वीडियो को ट्वीट करने वाले यूजर ने इस घटना के बारे में और भी जानकारियां पोस्ट की हैं। इसके अनुसार पिटने वाले तीनों शख्स सिख हैं। ये लोग हरिद्वार के गुरुद्वारे में सेवादारी करते हैं। 

बताया जा रहा है कि ये लोग अपनी गाड़ी से राजस्थान के किसी गांव से गुजर रहे थे। इन लोगों ने रास्ता पूछने के लिए गांव के पास अपनी गाड़ी रोकी। वहां गांव में भीड़ ने इन लोगों को बच्चे किडनैप करने वाला गिरोह समझ कर पीटना शुरू कर दिया। पीटने के बाद इन्हें पुलिस को सौंप दिया गया। 

पुलिस ने अपनी पूछताछ में पता किया कि ये लोग कोई किडनैपर्स नहीं हैं। पूछताछ के बाद इन्हें छोड़ दिया गया।

@DailySikhUpdate More Info about Incident pic.twitter.com/EQUyxWocZK

— ਿਸੰਘ (@Mrsingh___) May 24, 2017

एक अन्य ट्वीट में इस यूज़र ने आम आदमी पार्टी औरआप के राजस्थान प्रभारी कुमार विश्वासव दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंदकेजरीवाल को टैग करते हुए सवाल किया है भीड़द्वारा सिखोंकी पिटाई पर आमआदमी पार्टी और उसकेराजस्थान प्रभारी कुमार विश्वास चुप क्योंहैं ?

why @AamAadmiParty and Rajasthan Parbhari @DrKumarVishwas silent on sikh thrashing by Mob ? @ArvindKejriwal ?https://t.co/Lx3DjxhFSw

— ਿਸੰਘ (@Mrsingh___) May 25, 2017

दरअसल अभी झारखंड में भी बच्चे चोरी करने के आरोप में भीड़ ने 7 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। अभी झारखंड की घटना पर हो हल्ला शांत भी नहीं हुआ था कि इस वीडियो ने सबको चौंका दिया है।

हालांकि ये घटना कब और कहां की है इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है न ही वीडियो पोस्ट करने वाले यूजर ने इसकी कोई जानकारी दी है। 

Strange. Similar mob attacks on Muslim/Dalit attracts wide coverage 4m Media & SM celebrities.
Nobody talkin abt Sikhs🤔
Subconscious Bias? https://t.co/mdQuIIH8Ba

— Dr. Devinder Singh (@devinder_ps) May 25, 2017


.@smitaprakash and @ANI_news can reach to any corner of the country for thier masters PR but cant get to news of thrashing Sikh Sewadars https://t.co/Lx3DjxhFSw

— ਿਸੰਘ (@Mrsingh___) May 25, 2017


Along with Muslims and Dalits, now they are coming for sikhs https://t.co/CFcr9GnpbZ

— Whirling Dervesh (@WhirlingDervesh) May 25, 2017


Rajasthan govt to probe video showing Sikh men beaten in Ajmer https://t.co/SIkuY7FA8m via @thetribunechd

— ਿਸੰਘ (@Mrsingh___) May 25, 2017

दट्रिबयून की खबर के मुताबिक राजस्थान सरकार अजमेर में पीटे गए सिख के वीडियो की जांच कर रही है। ख़बरकेमुताबिक राजस्थान राज्य अल्पसंख्यक आयोग ने इस वीडियो पर एक तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है। वीडियो लगभग 15दिन पुराना है जो अजमेर जिले के चैनपुरा गांव का है।

अखबार की खबर के मुताबिक पुलिसके एक अधिकारी ने बतायाकि वीडियो मेंयह स्पष्टच नहीं हो पा रहा था कि घटना कहां की हैलेकिन वीडियो में एक वाहन कानंबर आ जानेसे घटना स्थल मालूम किया जा सका।

नोट: -“देशबन्धु” इस वीडियो की और इस वीडियो के बारे में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही जानकारी की किसी भी हाल में पुष्टि नहीं करता है।

Tags:    

Similar News