फसल योजना ऐसी बने जिससे गरीब किसान को लाभ मिले : शिवराज
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश में इस प्रकार की फसल बीमा योजना बनाई जाए;
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश में इस प्रकार की फसल बीमा योजना बनाई जाए, जिससे गरीब किसानों को अधिक से अधिक लाभ हो। साथ ही हर किसान को सुरक्षा कवच मिल सके। योजना फाइनेंशियली वर्केबल भी होनी चाहिए।
श्री चौहान आज मंत्रालय में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की टास्क फोर्स समिति की बैठक ले रहे थे। बैठक में किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव के.के. सिंह, प्रमुख सचिव किसान कल्याण तथा कृषि विकास अजीत केसरी, प्रमुख सचिव मनोज गोविल उपस्थित थे।
श्री चौहान के समक्ष बैठक में फसल बीमा एवं आरबीसी 6(4) के एकीकृत मॉडल का प्रस्तुतीकरण किया गया। इसके अंतर्गत प्रस्तावित किया गया कि किसान को विभिन्न प्रकार के जोखिम के कारण होने वाली फसल क्षति की प्रतिपूर्ति आरबीबी 6(4) में से राशि दी जाए एवं क्लेम की गणना उपरांत शेष राशि (आरबीसी 6(4) की राशि घटाकर) का भुगतान किया जाये। क्लेम की गणना शत प्रतिशतस्केल ऑफ फाइनेंस/कॉस्ट ऑफ कल्टिवेशन पर की जाए। इसमें फसल बीमा योजना पूर्ववत रहेगी तथा कृषकों का भुगतान जल्दी हो जायेगा।
मध्यप्रदेश में फसल उत्पादकता आंकलन में रिमोट सेंसिंग (स्माट्र सेम्पलिंग) तकनीक को बढ़ावा देते हुए एवं स्थानीय कृषकों की तकनीक के प्रति स्वीकारिता को ध्यान में रखते हुए शनै शनै तकनीक का उपयोग फसलों की उत्पादकता के डाटा उपलब्धता अनुसार फसल कटाई प्रयोगों के साथ-साथ क्षति आंकलन प्रक्रिया में पारदर्शिता लाई जाएगी।