बदमाशों ने व्यापारी की गोली मारकर हत्या की
उत्तर प्रदेश में कन्नौज के सदर कोतवाली क्षेत्र में आज एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-21 13:47 GMT
कन्नौज। उत्तर प्रदेश में कन्नौज के सदर कोतवाली क्षेत्र में आज एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। अपर पुलिस अधीक्षक केशव चन्द्र गोस्वामी ने बताया कि सरायमीरा निवासी विजय शुक्ला (50) जीटी रोड के पास स्थित मुख्य बाजार में अपनी बर्तन की दुकान खोल रहे थे।
इस दौरान आये बदमाशों ने उन्हे गोली मार दी। विजय को अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर बदमाशों की तलाश कर रही है।