बदमाशों ने महिला से सोने की चेन लूटी

साहिबाबाद थाना इंदिरापुरम की शिप्रा सन सिटी के पास शनिवार दोपहर सरेराह मोटसाइकिल सवार दो बदमाशों ने कार में बैठी एक बुजुर्ग महिला से सोने की चेन लूट ली;

Update: 2018-03-26 14:29 GMT

गाजियाबाद। साहिबाबाद थाना इंदिरापुरम की शिप्रा सन सिटी के पास शनिवार दोपहर सरेराह मोटसाइकिल सवार दो बदमाशों ने कार में बैठी एक बुजुर्ग महिला से सोने की चेन लूट ली। महिला परिवार के साथ एक गृह प्रवेश समारोह में शामिल होने के लिए इंदिरापुरम आईं थी। वहीं, शुक्रवार शाम तुलसी निकेतन रोड पर एक कंपनीकर्मी से बदमाशों ने मोबाइल लूटा लिया। दोनों मामले में पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।

शास्त्री नगर मेरठ निवासी प्रदीप गुप्ता (65) अपने परिवार के साथ इंदिरापुरम आए थे। उनका मेरठ में कपड़े का कारोबार है। प्रदीप ने बताया कि इंदिरापुरम के कृष्णा विस्टा सोसाइटी में रहने वाले एक रिश्तेदार के घर गृह प्रवेश के कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। उनके साथ कार में पत्नी शोभा गुप्ता (62), बहू सुनीता और अनीता भी थीं। वह जयपुरिया मॉल के पास कार खड़ी कर एक दुकान से मिठाई लेने चले गए।

उनका चालक पुष्पराज कार से उतरकर सड़क किनारे खड़ा हो गया। कार का शीशा खुला हुआ हुआ था। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर दो बदमाशों ने शोभा के गले से चेन लूट ली। उन्होंने शोर मचाया लेकिन बदमाश तेज रफ्तार से फरार हो गए। प्रदीप के मुताबिक चेन की कीमत एक लाख रुपए से अधिक की है। चिरौड़ी गांव लोनी निवासी सर्वेश दिल्ली की एक कंपनी में काम करते हैं।

गुरुवार रात करीब 8.30 बजे वह भोपुरा तिराहे पर ऑटो से उतरकर तुलसी निकेतन वाली रोड पर पैदल चल रहे थे। इसी बीच उनके मोबाइल पर कॉल आ गई। वह बात कर रहे थे। तभी मोटरसाइकिल पर आए दो बदमाशों ने उनके हाथ से मोबाइल लूट लिया। वह शोर मचाते हुए बदमाशों के पीछे भागे, कुछ सेकेंड में ही बदमाश तेज रफ्तार से फरार हो गए। एसएचओ राकेश कुमार ङ्क्षसह का कहना है कि शिकायत के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है। नंबर को सर्विलांस पर लगाया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News