बदमाशों ने की युवक की हत्या

लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की सेवा धाम पुलिस चौकी के निकट शुक्रवार देर रात दो बदमाशों ने एक व्यक्ति की पीट-पीट कर निर्मम हत्या कर दी;

Update: 2017-12-31 16:58 GMT

गाजियाबाद। लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की सेवा धाम पुलिस चौकी के निकट शुक्रवार देर रात दो बदमाशों ने एक व्यक्ति की पीट-पीट कर निर्मम हत्या कर दी। समाचार लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
 मिली जानकारी के अनुसार सेवा धाम पुलिस चौकी से मात्र पांच सौ मीटर की दूरी पर शुक्रवार रात करीब डेढ़ बजे पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति से मारपीट की जा रही है। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची व्यक्ति के साथ मारपीट करने वाले वहां से फरार हो गए।

पुलिस ने वहां पड़े एक घायल व्यक्ति को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि मृतक की उम्र करीब 40 वर्ष है। उसने काले रंग की पेंट, सफेद रंग की जैकेट, ग्रे कलर की लाइनदार शर्ट व सफेद जूते पहने हुए था। उसकी हाईट करीब पांच फुट छह इंच बताई जा रही है।

हालांकि पुलिस का कहना है कि जब वह मौके पर पहुंचे थे तभी उन्होंने अंधेरे में दो लोगों को भागते हुए देखा था। पुलिस आशंका जता रही है कि बदमाशों ने लूटपाट के उदेश्य से व्यक्ति के साथ मारपीट की होगी, जिसमें उसकी हत्या हो गई। फिलहाल पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है। 

Tags:    

Similar News