डॉक्टरों की हड़ताल से मरीजों पर संकट, एम्स के बाहर जमा हुई भीड़

पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों की हड़ताल का असर अब देश के अन्य हिस्सों में भी दिखना शुरू हो गया;

Update: 2019-06-14 11:54 GMT

नई दिल्ली । पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव से शुरू हुई राजनीतिक लड़ाई अब सिस्टम की लड़ाई बनती जा रही है। यहां एक जूनियर डॉक्टर के साथ हुई मारपीट की घटना से मेडिकल एसोसिएशन में गुस्सा है, डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं तो वहीं राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी डॉक्टरों पर ही हमलावर हैं । राजधानी दिल्ली में दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन ने हड़ताल करने का फैसला किया है ।

 जिसका असर AIIMS जैसे बड़े अस्पतालों में देखने को मिल रहा है । बंगाल में डॉक्टरों की हड़ताल का असर अब देश के अन्य हिस्सों में भी दिखना शुरू हो गया है ।आज देश भर के  डॉक्टरों के छोटे और बड़े  डॉक्टरों की हड़ताल है । जिस के वजह से मरीज परेशन है 

  सीएम ममता बनर्जी का भतीजा अबेश बनर्जी भी डॉक्टरों पर हमले के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल ।

दिल्ली, यूपी, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र समेत देश के कई हिस्सों में डॉक्टरों ने काम करने से इनकार कर दिया है  ।

                 

                         

डीएमए की ओर से आज दोपहर दिल्ली के राजघाट के पास प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की जाएगी ।

                      

कई शहरों में डॉक्टर सड़क पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं और नारेबाजी कर रहे हैं । डॉक्टरों की हड़ताल की वजह से मरीजों पर संकट टूट पड़ा है ।  एम्स के बाहर मरीजों के परिजन परेशान घूम रहे हैं ।

 

Tags:    

Similar News