अपराध रोकना एसपी की जिम्मेदारी : डीआईजी बांदा

अजब हाल देखें यूपी पुलिस का! बांदा परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) ने मंगलवार को दो टूक कहा कि "बांदा जिले में अपराध रोकना एसपी की जिम्मेदारी है, मेरी नहीं;

Update: 2018-02-20 22:48 GMT

बांदा। अजब हाल देखें यूपी पुलिस का! बांदा परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) ने मंगलवार को दो टूक कहा कि "बांदा जिले में अपराध रोकना एसपी की जिम्मेदारी है, मेरी नहीं।" दरअसल, मामला बांदा जिले के अतर्रा थाने के महुटा गांव में दो दिन पूर्व एक दलित किशोरी के साथ दो युवकों द्वारा कथित रूप से रातभर सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का मामला अब तूल पकड़ रहा है। 

पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म के मामले को दरकिनार कर सिर्फ एनसीआर दर्ज किया है। इस संबंध में बांदा की पुलिस अधीक्षक शालिनी के सरकारी नंबर पर मंगलवार को बात की गई तो उनके जनसंपर्क अधिकारी ने कहा, "इस संबंध में एसपी को कोई जानकारी नहीं है।"

लेकिन जब पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) मनोज कुमार तिवारी ने से बात की गई तो उन्होंने अजीबोगरीब जवाब दिया। उन्होंने कहा, "जिले में अपराध रोकना एसपी की जिम्मेदारी है, मेरी नहीं।" 

अब सवाल उठता है कि जब एसपी ही सब कुछ है, तो डीआईजी पद की जरूरत ही क्या है?

Full View

Tags:    

Similar News