एनसीआर क्षेत्रों में अपराध पर लगेगा अंकुश 

  नोएडा दिल्ली सीमावर्ती क्षेत्रों  में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए दोनों राज्यों के आला पुलिस अधिकारियों के बीच एक बैठक संपन्न हुई;

Update: 2018-05-23 14:09 GMT

नोएडा।  नोएडा दिल्ली सीमावर्ती क्षेत्रों  में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए दोनों राज्यों के आला पुलिस अधिकारियों के बीच एक बैठक संपन्न हुई।

बैठक सेक्टर-18 स्थित एक होटल में हुई।  बैठक के दौरान दोनों ही राज्यों के पुलिस अधिकारियों ने अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतू सूचनाओं के आदन-प्रदान किये जाने, जघन्य अपराधो में वांछित व  ईनामी अपराधियों की तलाश हेतु अपेक्षित सहयोग करने।

यूपी एवं दिल्ली के बार्डर क्षेत्रो पर संयुक्त रूप से प्रभावी चैकिंग, यातायात व्यवस्था को सुचारू एवं सुदृढ़ बनाए जाने के सम्बन्ध मे आवश्यक कार्रवाई किए जाने संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई । इसके अतिरिक्त अन्य कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं एवं आपस में समन्वय बनाकर कार्य करने सम्बन्धी चर्चा की गई।

जिससे जनता में सुरक्षा की भावना पैदा हो। वहीं, एनसीआर क्षेत्र में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाया जा सके।  इस मौके पर यातायात को सुदृढ़ एवं सुचारू रूप दिए जाने के विषय पर भी चर्चा की गई। ताकि नोएडा व दिल्ली के सीमावर्ती क्षेत्र में वाहन चालकों को जाम की समस्या न हो।

बैठक मे पुलिस महानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौतमबुद्धनगर, पुलिस अधीक्षक नगर/यातायात व अन्य अधिकारीगण जनपद गौतमबुद्धनगर से एवं संयुक्त कमिश्नर दिल्ली पूर्वी एवं अन्य उच्च अधिकारीगण दिल्ली से उपस्थित रहे।

Full View

Tags:    

Similar News