संजू सैमसन ने  अपनी प्रेमिका चारुलता से रचाई शादी

केरल के क्रिकेटर संजू सैमसन ने आज यहां अपनी प्रेमिका चारुलता से शादी रचाई;

Update: 2018-12-22 14:01 GMT

तिरुवनंतपुरम। केरल के क्रिकेटर संजू सैमसन ने आज यहां अपनी प्रेमिका चारुलता से शादी रचाई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले सैमसन (23) और चारूलता का प्रेम संबंध कालेज के दिनों से है। दोनों ने कोवालम में हुए एक छोटे से समारोह में शादी की। रिसेप्शन आज (शनिवार) शाम को होगा।

सैमसन ने कहा, "दोनों परिवारों के कुल 30 लोग ही यहां हुए एक छोटे से समारोह में मौजूद थे। हम खुश हैं कि हमें दोनों परिवार के सदस्यों की शुभकामनाएं मिलीं।"

सैमसन ईसाई हैं जबकि उनकी पत्नी चारू हिंदू हैं। दोनों ने विशेष विवाह अधिनियम के तहत विवाह किया। 

दोनों एक-दूसरे को यहां मार इवानिओस कॉलेज के दिनों से जानते है। फिलहाल, चारू स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रहीं हैं। 
 

Tags:    

Similar News