श्मशान घाट की कराई सफाई
कोतवाली चोला क्षेत्र के गांव नगला बंसी में राजू ठाकुर किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी द्वारा नगला वंशी में बने श्मशान घाट में निरीक्षण कर देखा गया कि श्मशान घाट की हालत बहुत ज्यादा बदतर हो रही है;
बुलंदशहर। कोतवाली चोला क्षेत्र के गांव नगला बंसी में राजू ठाकुर किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी द्वारा नगला वंशी में बने श्मशान घाट में निरीक्षण कर देखा गया कि श्मशान घाट की हालत बहुत ज्यादा बदतर हो रही है जिसमें घास हूं उपले इत्यादि है जिनकी वजह से श्मशान क्या हालत खराब हो रही है।
जिसको देखकर राजू ठाकुर ने गांव में एक पंचायत बैठाई और पंचायती निर्णय के बाद जेसीबी मंगा कर सारे शमशान की सफाई शुरू करा दी मौके पर खड़े मौजूद लोग ने देखा कि राजू ठाकुर स्वयं फावड़ा लेकर जेसीबी के साथ साफ सफाई करते दिखाई दिए और सभी ग्रामीण महिलाओं से राजू है हाथ जोड़कर निवेदन किया कि कोई भी माता बहने श्मशान घाट के एरिया में बोगी, बटोरे और उपले ना डालें और साथ के साथ सभी ग्रामीणों से निवेदन किया कि श्मशान घाट की जमीन पर किसी का भी अवैध कब्जा है तो वह तत्काल श्मशान घाट की जमीन को कब्जा मुक्त कर दें अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणों ने इस सराहनीय कार्य को देखते हुए राजू ठाकुर का धन्यवाद किया और राजू के साथ साफ सफाई में सहयोग किया। साथ में चोला थेन का पुलिस बल भी तैनात रहा जिसके चलते ग्रामीण महिलाओं ने शांतिपूर्वक अपने उपले वह बुर्जी हटा ली।
इस मौके पर भीम भाटी,टिंकू सोलंकी, जगदीश सिंह, ब्रह्मा सिंह,प्रार्थि सिंह,धर्मेंद्र सोलंकी, राकेश गौड़ सहित ग्राम वासी मौजूद रहे।