छोटी कारोबारियों के लिए  बीस हजार करोड़ रुपए की  ऋण गारंटी योजना जारी

केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को तरलता का संकट झेल रहे छोटे उद्योगों को पूंजी उपलब्ध कराने के लिए 20 हजार करोड रुपए की रिण गारंटी योजना जारी की;

Update: 2020-06-24 21:19 GMT

नई दिल्ली।  केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को तरलता का संकट झेल रहे छोटे उद्योगों को पूंजी उपलब्ध कराने के लिए 20 हजार करोड रुपए की रिण गारंटी योजना जारी की।

मंत्रालय ने यहां इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना से दो लाख छोटे कारोबारियों को लाभ होगा।

क्रेडिट गारंटी स्कीम फॉर सबऑर्डिनेट डेट के तहत बैंकों के जरिये 20 हजार करोड रूपये उपलब्ध कराये जायेंगे। यह राशि छोटे कारोबार में शेयर पूंजी के रूप में निवेश होगी।

छोटे कारोबारियों के लिए पूंजी संकट को देखते हुए इस योजना की घोषणा आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत की गई थी। सभी आवश्यक तैयारियां करने के बाद इस योजना को श्री गडकरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नागपुर से जारी किया।

इस योजना का लाभ देशभर में तकरीबन तक दो लाख कारोबारियों को होगा और करोडों लोगों को रोजगार मिलेगा। इससे दूरदराज के क्षेत्रों में आर्थिक गतिविधियों में इजाफा होगा तथा शहरों की ओर पलायन रोकने में मदद मिलेगी।

 

Full View


 

Tags:    

Similar News