कंपनी में कैब लगवाने के नाम पर करोड़ो की ठगी

सेक्टर-8 स्थित एक कंपनी के तीन मालिकों पर 50 से ज्यादा लोगों ने कंपनियों में कैब लगवाने के नाम पर करोड़ों की ठगी का आरोप लगाया है;

Update: 2017-08-30 14:06 GMT

नोएडा।  सेक्टर-8 स्थित एक कंपनी के तीन मालिकों पर 50 से ज्यादा लोगों ने कंपनियों में कैब लगवाने के नाम पर करोड़ों की ठगी का आरोप लगाया है। आरोप है कि सेक्टर-8 से तीनों मालिक कंपनी का ऑफिस बंद कर फरार हो गए। पीड़ित ने तीनों मालिकों के खिलाफ कोतवाली सेक्टर-20 में शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मूलरूप से गया बिहार निवासी हिमांशू मलिक परिवार के साथ सेक्टर-12 में रहते हैं।

वह सेक्टर-62 स्थित एक आईटी कंपनी में जॉब करते हैं। उन्होंने बताया कि जनवरी 2017 को सेक्टर-8 स्थित मयूरी कैब्स लिमिटेड के ऑफिस से उन्हें फोन आया। फोन करने वाले शख्स ने उन्हें बताया कि कार को कैब के रूप में कंपनियों में लगवाते हैं। इससे आप हर महीने हजारों रुपए कमा सकते हैं। पीड़ित ने बताया कि झांसे में आकर वह आरोपियों के सेक्टर-8 स्थित ऑफिस पहुंच गए। वहां उनकी मुलाकात संजय कसाना, अशोक ठाकुर और विकास कुमार से हुई। तीनों ने उन्हें एक कंपनी में कैब लगाने की बात कही।

उन्होंने बताया कि तीनों ने उनसे पहले तीन लाख रुपए सिक्योरिटी फंड के रूप में जमा करने की बात कही। पीड़ित ने बताया कि उन्होंने 18 फरवरी और 8 मार्च को दो बारी में करके आरोपियों 50 हजार रुपए दे दिए। इस दौरान उन्होंने एक स्विफ्ट डिजायर कार भी कंपनी में कैब के रूप में लगवाने के लिए खरीद ली। पीड़ित का आरोप है कि कई महीने गुजर जाने के बाद भी उनकी कार कंपनी में नहीं लग सकी। जब उन्होंने संजय से बात की तो उन्होंने कहा कि अब कार कैब के रूप में कंपनी में लग पाई है। जिन लोगों ने सिक्योरिटी के तौर पर रुपए ऑफिस में जमा कराए हैं। उन सब को 45 दिन में पैसा वापस कर दिया जाएगा। 

Tags:    

Similar News