टैक्स कम करने की मांग को लेकर भाकपा का प्रदर्शन
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) की मध्यप्रदेश इकाई ने अाज पेट्रोल-डीजल पर प्रदेश सरकार द्वारा प्रति लीटर पर 50 पैसे अतिरिक्त शुल्क लगाने के फैसले के विरोध में प्रदर्शन किया।;
By : एजेंसी
Update: 2018-01-09 15:37 GMT
भोपाल। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) की मध्यप्रदेश इकाई ने अाज पेट्रोल-डीजल पर प्रदेश सरकार द्वारा प्रति लीटर पर 50 पैसे अतिरिक्त शुल्क लगाने के फैसले के विरोध में प्रदर्शन किया।
भाकपा की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक पार्टी के जिला सचिव शैलेंद्र कुमार शैली ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश सरकार पेट्रोल और डीजल पर पहले से ही सबसे ज्यादा टैक्स ले रही है। ये अतिरिक्त टैक्स जनता के साथ अन्याय है।
इस मौके पर प्रदर्शनकारियों ने बैंक खाते में न्यूनतम राशि रखने की अनिवार्यता समाप्त करने की भी मांग की। भाकपा कार्यकर्ताओं ने सरकार की नीतियों को जनविरोधी बताते हुए एक पुतला भी दहन किया।