केरल के वट्टियूरकावु उपचुनाव में माकपा की जीत
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के उम्मीदवार केयू जेनिश कुमार ने कोन्नी विधानसभा उपचुनाव में अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के पी मोहनराज को 9953 मतों के अंतर से पराजित कर दिया है।;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-24 13:54 GMT
पाथनमथिट्टा । केरल में सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के उम्मीदवार केयू जेनिश कुमार ने कोन्नी विधानसभा उपचुनाव में अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के पी मोहनराज को 9953 मतों के अंतर से पराजित कर दिया है।
जेनिश कुमार को 54,099 वोट मिले जबकि मोहनराज को 44,146 को मत हासिल हुए। माकपा ने कांग्रेस से यह सीट छीनी है। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के. सुरेंद्रन को 39,786 वोट मिले।