महंगाई के खिलाफ मंगलवार को माकपा की 'वाहन शव यात्रा' 

मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने पेट्रोलियम पदार्थो पर लगाए जा रहे करों के विरोध में मंगलवार को देशव्यापी 'मूल्यवृद्धि विरोध दिवस' मनाने का ऐलान किया

Update: 2018-05-07 22:33 GMT

भोपाल। मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने पेट्रोलियम पदार्थो पर लगाए जा रहे करों के विरोध में मंगलवार को देशव्यापी 'मूल्यवृद्धि विरोध दिवस' मनाने का ऐलान किया। माकपा के भोपाल जिला सचिव पी.वी. रामचंद्रन ने बताया कि केंद्र व राज्य की भाजपा सरकारें पेट्रोलियम पदार्थो पर कर लगाकर लोगों की जेब से ज्यादा पैसे खींच रही है। सरकार की नीतियों से आम आदमी की जिंदगी संकट में घिर गई है। इसी के विरोध में माकपा मंगलवार को पूरे देश में पेट्रोलियम मूल्यवृद्धि विरोध दिवस मनाने जा रही है।

माकपा के अनुसार, भोपाल में भी इस अवसर पर प्रभात पेट्रोल पम्प चौराहा से 'वाहन शवयात्रा' निकाली जाएगी। यह यात्रा विभिन्न मार्गो से होकर गुजरेगी और उसके बाद सभा होगी।

Full View

Tags:    

Similar News