राजदूत से मिले माकपा विधायक
भारत में बोस्निया और हर्जेगोविना के राजदूत साबित सुबासिक ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी(माकपा) विधायक मोहम्मद युसूफ तरिगामी से आज यहां मुलाकात की और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की;
श्रीनगर। भारत में बोस्निया और हर्जेगोविना के राजदूत साबित सुबासिक ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी(माकपा) विधायक मोहम्मद युसूफ तरिगामी से आज यहां मुलाकात की और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। माकपा प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि श्री सुबासिक ने श्री तारिगामी से उनके गुपकर स्थित पर भेंट की।
श्री तरिगामी ने दोनों देशों के राजदूत से कहा कि कश्मीर कई समस्याओं से जूझ रहा है, आजीविका का मुद्दा के अलावा अन्य संवेदनशील मुद्दे हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। हमारे संबंधों से व्यापार, पर्यटन, कृषि के आदान-प्रदान को बढ़ावा देने एवं अन्य क्षेत्रों में मदद मिल सकता है।
प्रवक्ता ने कहा कि दोनों नेताओं ने इस पर सहमति व्यक्त की और कहा कि कृषि, बागवानी और अन्य संबद्ध क्षेत्रों में मिलकर काम कर बहुत कुछ हासिल किया जा सकता है।