भाकपा ने खट्टर से मांगा इस्तीफा
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से तुरंत इस्तीफ़ा देने की मांग की है;
चंडीगढ़/ नयी दिल्ली। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से तुरंत इस्तीफ़ा देने की मांग की है ।
पार्टी के सेंट्रल सेक्रेटेरिएट की ओर से आज यहां जारी बयान के अनुसार डेरा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को सीबीआई अदालत द्वारा दोषी करार दिए जाने के बाद हरियाणा में हुई हिंसा में 36 से ज्यादा लोगों की मौत और 300 लोगों का घायल होना चिंतनीय है।
राज्य में प्रशासन को पता था कि डेरा के समर्थक बड़ी संख्या में जमा हो रहे हैं।
ऐसे में गड़बड़ी तथा हिंसा हो सकती है लेकिन भारतीय जनता पार्टी सरकार और मुख्यमंत्री ने कोई ठोस कदम नहीं उठाये। उनके इसी रवैये के कारण हिंसा हुई।
भाकपा के कार्यालय सचिव रॉयकुट्टी द्वारा जारी बयान के अनुसार हरियाणा में क़ानून और व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह बिगड़ गयी और इसकी जिम्मेवारी सिर्फ और सिर्फ मुख्यमंत्री की है।
इसके अलावा पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायलय ने शनिवार को मुख्यमंत्री की आलोचना करते हुए कहा कि यह वोट बैंक के कारण राजनीतिक समर्पण था और श्री खट्टर डेरा को बचा रहे थे।
अदालत के ऐसे उद्गारों के बाद श्री खट्टर को मुख्यमंत्री पद पर बने रहने का कोई नैतिक आधार नहीं बचा।
इसलिए पार्टी उनके तुरंत इस्तीफे की मांग करती है।
बयान के अनुसार भाकपा को उम्मीद है कि केंद्र सरकार सुनिश्चित करेगी की सोमवार को जब राम रहीम को सज़ा सुनाई जायेगी तो कोई हिंसक घटना नहीं होने दी जायेगी।