रिकवरी रेट बढ़ने से सक्रिय मामलों में आई कमी, 24 घंटों में मिले 5,554 संक्रमित

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि शनिवार को पिछले 24 घंटों में भारत में कोविड-19 के 5,554 नए मामले सामने आए हैं और 18 लोगों की मौत हुई है;

Update: 2022-09-10 12:56 GMT

नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि शनिवार को पिछले 24 घंटों में भारत में कोविड-19 के 5,554 नए मामले सामने आए हैं और 18 लोगों की मौत हुई है। देशभर में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,28,139 हो गई है।

इसी अवधि में महामारी से 6,322 मरीज उबरे। उबरने वालों की कुल संख्या 4,39,13,294 हो गई। भारत का रिकवरी रेट 98.70 प्रतिशत है।

जहां डेली पॉजिटिविटी रेट घटकर 1.47 प्रतिशत हो गया, वहीं वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.80 प्रतिशत है।

साथ ही इसी अवधि में देशभर में कुल 3,76,855 कोरोना टेस्ट किए गए, जिससे कुल संख्या बढ़कर 88.90 करोड़ से अधिक हो गई।

Tags:    

Similar News