कोविड-19 : दिल्ली में 2 ताजा मौतों के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर 6
राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को दो ताजा मौतों के साथ कोरोनावायरस से मृतकों की संख्या बढ़कर छह हो गई;
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को दो ताजा मौतों के साथ कोरोनावायरस से मृतकों की संख्या बढ़कर छह हो गई। इसके अलावा कुल 93 नए पॉजिटिव मामले सामने आए और इस तरह कुल मामलों की संख्या 386 पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि अभी तक निजामुद्दीन मरकज से 259 मामले पॉजिटिव आ चुके हैं।
शुक्रवार को सामने आए 93 नए मामलों में से 77 मरकज से हैं। जबकि सात विदेशी दौरों से आए हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने कहा, "कुल 10 लोग ठीक हो चुके हैं और उन्हें छुट्टी दी जा चुकी है, जबकि छह मौतें हुई हैं। इसमें दो आज हुई हैं।"
मरकज के मरीजों के कारण दिल्ली में सोमवार से मरीजों की संख्या कई गुना बढ़ गई है।
दिल्ली में सोमवार को कुल पॉजिव मामले 97 थे, जो मंगलवार को बढ़कर 120 हो गए। बुधवार को 152 मामले थे, जो गुरुवार को बढ़कर 293 हो गए। पिछले 24 घंटों में दो नई मौतें हुईं।