उम्मीद है कि मोदी की सलाह सुरक्षा बलों के लिए भी : उमर

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री का यह कथन कि कश्मीर की समस्या 'गाली' और 'गोली' से हल नहीं हो सकती, सुरक्षा बलों पर पर भी लागू होता है।;

Update: 2017-08-15 10:28 GMT

श्रीनगर, 15 अगस्त। नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री का यह कथन कि कश्मीर की समस्या 'गाली' और 'गोली' से हल नहीं हो सकती, सुरक्षा बलों पर पर भी लागू होता है।

जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया,

"वास्तव में उन्होंने (मोदी) कहा कि कश्मीर मुद्दा गालियों और गोलियों से हल नहीं हो सकता। मुझे उम्मीद है कि यह आतंकवादी और सुरक्षा बल दोनों पक्षों के लिए है।"

मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके दिए अपने भाषण में कहा था कि कश्मीर समस्या का समाधान गोली से या गाली से नहीं हो सकता है।

Actually he said the Kashmir issue will not be resolved by abuse & bullets. I guess that covers both sides - terrorists & security forces. https://t.co/8cPpDRN4Bo

— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) August 15, 2017

Tags:    

Similar News