औरैया में लोडर की टक्कर से चचेरे भाइयों की मौत

उत्तर प्रदेश में औरैया के दिवियापुर क्षेत्र में अनियंत्रित लोडर की टक्कर से खेत में काम करके वापस घर आ रहे दो चचेरे भाइयों की मृत्यु हो गई;

Update: 2019-10-11 01:23 GMT

औरैया। उत्तर प्रदेश में औरैया के दिवियापुर क्षेत्र में अनियंत्रित लोडर की टक्कर से खेत में काम करके वापस घर आ रहे दो चचेरे भाइयों की मृत्यु हो गई।

पुलिस ने बताया कि गुरूवार शाम ग्राम चपौली निवासी मोनू (20) अपने चचेरे भाई आफताब (16) के साथ खेतों पर काम करके बाइक से वापस घर जा रहे थे कि तभी ककोर की ओर से खाद भरे आ रहे अनियंत्रित लोडर ने गांव के पास कोठी के सामने उन्हें टक्कर मार दी।

परिजनों और ग्रामीणों ने गंभीर रूप से घायल युवकों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दिवियापुर और बाद में निजी अस्पताल केएमसी में ले गये लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस बीच लोडर का चालक भागने में कामयाब रहा।

Full View

Tags:    

Similar News