अंतरजातीय विवाह करने को लेकर दंपति की पिटाई

गुजरात में अंतरजातीय विवाह करने के चलते लड़की के परिजनों ने युवा दंपति की दिन दहाड़े बेरहमी से पिटाई कर दी;

Update: 2019-09-12 19:08 GMT

अहमदाबाद। गुजरात में अंतरजातीय विवाह करने के चलते लड़की के परिजनों ने युवा दंपति की दिन दहाड़े बेरहमी से पिटाई कर दी। यह घटना अहमदाबाद के नवरंगपुरा पुलिस स्टेशन से लगभग 400 मीटर की दूरी पर जैन दरेसर में घटी।

बाद में महिला के परिजनों द्वारा उसका अपहरण कर लिया गया।

अपहरण और मारपीट को लेकर 28 वर्षीय पति भाविन अतुल शाह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

ऑप्टिशियन की दुकान पर काम करने वाले भाविन ने पलक देसाई के साथ वर्ष 2016 में विवाह किया था लेकिन महिला के परिजनों ने लड़के के दूसरी जाति से होने के चलते इस शादी को मान्यता नहीं दी।

अपहरण के मामले में तीन लोगों की पहचान कर ली गई है और साथ ही पुलिस, पलक का पता लगाने का प्रयास कर रही है।


Full View

Tags:    

Similar News