ग्वालियर में आकार ले रहा है दिव्यांगों के लिये देश का पहला स्पोर्ट्स सेंटर सह स्टेडियम

ग्वालियर सांसद विवेक शेजवलकर निर्माणाधीन स्टेडियम का जायजा लेने पहुँचे। जल्द से जल्द निर्माण पूरा कराने के लिये दिशा के स्थायी एजेंडे में इस स्टेडियम को शामिल करेंगे। ट्रिपल आईटीएम के सामने 35 एकड़ जमीन पर 104 करोड़ रूपए से अधिक लागत से हो रहा है निर्माण;

Update: 2023-01-11 05:10 GMT
गजेन्द्र इंगले
 
ग्वालियर:  दिव्यांग खिलाड़ियों के लिये अंतराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाओं से सुसज्जित देश का पहला स्टेडियम एवं आउटडोर व इनडोर स्पोर्ट्स सेंटर ग्वालियर में आकार ले रहा है।
 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिव्यांग खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधायें मुहैया कराने के उद्देश्य से लिए गए निर्णय के तहत ग्वालियर में दिव्यांगों के लिये देश के इस पहले स्टेडियम सह स्पोर्ट्स सेंटर का निर्माण भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा कराया जा रहा है।
 
सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने निर्माणाधीन सम्पूर्ण स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का मंगलवार को जायजा लिया। उन्होंने कहा कि दिव्यांगों के इस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को दिशा (जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति) की बैठक के स्थायी एजेंडे में शामिल किया जायेगा, जिससे इसका काम जल्द से जल्द पूरा हो सके। इस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को द्वारा 31 मार्च 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
 
 
सांसद श्री शेजवलकर द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान श्री कमल माखीजानी व श्री ओमप्रकाश शेखावत, सीपीडब्ल्यूडी (केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग) के अधीक्षण यंत्री श्री सुशील भार्गव व कार्यपालन यंत्री श्री एस आर सिरोठिया एवं संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय श्रीमती ऊषा शर्मा मौजूद थीं। 
 
यहाँ गोला का मंदिर मुरैना लिंक रोड़ पर ट्रिपल आईटीएम के सामने 35 एकड़ जमीन पर 102 करोड़ रूपए से अधिक लागत से भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा दिव्यांगों के लिए स्टेडियम सह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराया जा रहा है। ओलम्पिक गेम्स व अन्य विश्व स्तरीय खेलों के मानकों के अनुरूप हो रहे इस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण अंतिम चरण में है। 

 यह है इस स्टेडियम में खास 

दिवयांग खिलाड़ियों के लिए निर्माणाधीन अंतर्राष्ट्रीय स्तर के इस स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में इनडोर व आउटडोर गेम्स के लिये अलग-अलग कॉम्प्लेक्स, लगभग 7 से 8 हजार दर्शकों की क्षमता वाला स्टेडियम, ओलम्पिक गेम्स के मानकों के अनुरूप स्वीमिंग पूल और महिला व पुरूष खिलाड़ियों के लिये लाउण्ड्री सहित सर्वसुविधायुक्त छात्रावास भवन बनाए जा रहे हैं।
 
दिवयांगों के लिये इस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के स्टेडियम में फुटबॉल मैदान व एथलेटिक्स के लिए 8 लेन वाला ट्रैक का निर्माण किया गया है। स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के मल्टीपर्पज हॉल-1 में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के 3 बैडमिंटन कोर्ट, फैंसिंग गेम के लिये 4 कोर्ट, सिटिंग बॉलीबॉल, व्हीलचेयर बास्केटबॉल, व्हीलचेयर रगबी व फुटबॉल 5-A साईड का एक – एक कोर्ट बनाया गया है।
 
इसी तरह मल्टीपर्पज हॉल-2 में जूडो, ताइक्वांडो व गोलबॉल के लिये एक-एक व बोक्सिया खेल के लिये 3 कोर्ट बनाए गए हैं। टेबल टेनिस हॉल में 4 कोर्ट व पैरा पॉवर लिफ्टिंग खेल की अधोसंरचना उपलब्ध कराई गई है। स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में इसके अलावा अलग-अलग फिजियोथैरेपी, योगा, सायकोलॉजी, न्यूट्रीशनल एवं स्पोर्ट्स सेंटर भी बनाए गए हैं। 

Full View

Tags:    

Similar News