चित्रकूट उपचुनाव के लिए कल होगी मतो की गिनती

मध्यप्रदेश के सतना जिले के चित्रकूट विधानसभा उपचुनाव के लिए मतों की गिनती कल सुबह आठ बजे से जिला मुख्यालय में होगी।इसके लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।;

Update: 2017-11-11 18:21 GMT

सतना।  मध्यप्रदेश के सतना जिले के चित्रकूट विधानसभा उपचुनाव के लिए मतों की गिनती कल सुबह आठ बजे से जिला मुख्यालय में होगी।इसके लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। मतों की गिनती उन्नीस चक्र में पूरी की जाएगी।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय स्थित शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वेंकट क्रमांक-1 में होने वाली मतगणना के लिए 14 टेबल लगाई जायेंगी।वोटों की गिनती 19 राउण्ड में होगी।

उप-चुनाव में 9 निर्दलीय सहित 12 उम्मीदवार के भाग्य का फैसला होगा।मतगणना के लिए प्रत्येक टेबल पर 5-5 कर्मचारी लगेंगे। इस प्रकार कुल 70 कर्मचारी मतगणना में जुटेंगे।

इनमें एक-एक काउंटिंग सुपरवाइजर, काउंटिंग सहायक और माइक्रो आब्जर्वर तथा दो अन्य कर्मचारी शामिल हैं।सबसे पहले डाक मत-पत्र की गिनती होगी, जो रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष अलग टेबल पर होगी।मतगणना सामान्य प्रेक्षक की मौजूदगी में होगी।रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा मतगणना के प्रत्येक राउण्ड के बाद उम्मीदवारों को मिले वोट की घोषणा की जायेगी।

मतगणना स्थल पर त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी।बिना प्राधिकार-पत्र के किसी को प्रवेश नहीं दिया जायेगा।सुरक्षा के लिए सीएपीएफ की एक कम्पनी के अलावा स्थानीय पुलिस बल मोर्चा सम्हालेगी।

चित्रकूट में नौ नवंबर को हुए मतदान में 65़ 07 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था। यह उपचुनाव कांग्रेस विधायक प्रेम सिंह के निधन के कारण कराया जा रहा है। यहां मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शंकरदयाल त्रिपाठी और कांग्रेस के नीलांशु चतुर्वेदी के बीच है। गड़बड़ी की आशंका के मद्देनजर कांग्रेस कार्यकर्ता मतगणना स्थल के समीप मैदान पर कल से ही तंबू लगाकर बैठे हैं।

Tags:    

Similar News