100 करोड़ लोगों के ब्लड में है भ्रष्टाचार : राजभर
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने शनिवार को कहा कि 130 करोड़ लोगों में से 100 करोड़ लोगों के ब्लड में ही भ्रष्टाचार है
By : एजेंसी
Update: 2018-05-26 23:34 GMT
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने शनिवार को कहा कि 130 करोड़ लोगों में से 100 करोड़ लोगों के ब्लड में ही भ्रष्टाचार है, जिसको रिफाइन करने में समय लगेगा।
राजभर ने यह बात एक कार्यक्रम में मोदी सरकार द्वारा भ्रष्टाचार पर अंकुश न लगा पाने को लेकर इशारा करते हुए कही। उन्होंने कहा कि रिफाइन करने में काफी समय लगेगा, लेकिन भ्रष्टाचार को ब्लड से ही खत्म कर दिया जाएगा।
राजभर ने विपक्षी दलों के गठबंधन को लेकर कहा कि विपक्षी दलों का गठबंधन ऐसा है, जैसे कि दगे हुए कारतूस होते हैं।