निगम अमले ने 15 अवारा कुत्तों को पकड़ा
डॉग कैचर टीम की सहायता से नगर निगम स्वास्थ्य विभाग के अमले ने आज अभियान चलाकर 15 अवारा कुत्तों को पकड़ा;
By : एजेंसी
Update: 2021-06-27 09:36 GMT
रायपुर। डॉग कैचर टीम की सहायता से नगर निगम स्वास्थ्य विभाग के अमले ने आज अभियान चलाकर 15 अवारा कुत्तों को पकड़ा। विगत एक माह के दौरान 350 से अधिक कुत्तों की शहर के विभिन्न वार्डों की कॉलोनियों, बस्तियों, मोहल्लों, मुख्य मार्गों से धरपकड़ कर नसबंदी की कार्रवाई की जा चुकी है।
नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी विजय पाण्डेय ने बताया कि आज नगर निगम स्वास्थ्य विभाग की डॉग कैचर टीम द्वारा कटोरा तालाब, शान्ति नगर, विनोबा भावे नगर सहित विभिन्न स्थानों से 15 कुत्तों की धरपकड़ कर उन्हें डॉग कैचर वाहन की सहायता से बैरन बाजार के पशु चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां शासन द्वारा कुत्तों की नसबंदी हेतु ड्यूटी पर लगाए गए पशु चिकित्सक डॉ. दीवान एवं डॉ. साहनी ने उक्त 15 कुत्तों की नसबंदी की।